"लघु कथा के विविध आयाम (कथ्य एवं शिल्प) , श्री रामेश्वर कंबोज हिमांशु
इस पुस्तक में लघु कथा पर एक लंबा आलोचनात्मक निबंध है और देश-विदेश के 100 लेखकों की चर्चित लघु कथाएं भी। लघुकथा के विभिन्न आयामों पर लेखक ने जीवन की सार्थकता के दो अनिवार्य सहयोगी घटकों पर बात की है-1-प्रकृति, 2-मानव।
पृष्ठः166, मूल्यः 310, ISBN : 978-81-969712-6-7, भाषा - हिंदी