14 Jan

0 Comment(s)
125 View(s)

इतिहास के एक बिसरते जा रहे कलंकितअध्याय का दस्तावेज़ है कठघरे में साँसें
राजेश बादल
भोपाल की गैस त्रासदी विश्व इतिहास का एक ऐसा क्रूर अपराध है,जिसके मुजरिमों को कभी माफ़ नहीं जा सकता ।लेकिन भारत के लोग ही इसे भूल से गए हैं । कोई और देश होता तो पता नहीं क्या होता। लेकिन भारतीय तो सदियों तक ग़ुलामी की ज़ंजीरों में जकड़े रहे हैं ,इसलिए अब उनके भीतर प्रतिरोध करने की बात ज़ेहन में ही नहीं आती। कठघरे में साँसें किताब की शक्ल में एक ऐसा दस्तावेज़ हमारे सामने है ,जो आने वाली पीढ़ियों को झकझोरता रहेगा। प्रतिरोध की संस्कृति एक बार फिर पनपनी चाहिए।



देश के जाने माने लेखक और पत्रकार भाई पंकज चतुर्वेदी ने इस पुस्तक के प्रकाशन की चुनौती स्वीकार की।चुनौती इसलिए कि पुस्तक में व्यक्त पीड़ितों का आक्रोश न्यायपालिका पर बम फोड़ने जैसा है और मुल्क के अनेक प्रकाशक इसका साहस नहीं जुटा रहे थे।पंकज तीस बरस तक नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक रहे हैं और उन्होंने लगभग 30 बरस में हजारों पुस्तकों का संपादन और प्रकाशन का जिम्मा उठाया है ।वे अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के वर्षों तक सफल आयोजक रहे हैं ।उनकी धारदार लेखनी और विचारों के हम सब कायल रहे हैं । संचालन की ज़िम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली। आभार प्रदर्शन सुश्री वन्या झा ने किया । दशकों पुराने दोस्त डॉक्टर सुधीर सक्सेना की उपस्थिति ने गरिमा बढ़ाई।

इस किताब को अपने चित्रों से प्रामाणिक बनाने वाले भाई आर सी साहू ने इसमें अनमोल योगदान दिया।हमने उनका अभिनंदन किया और साथ में सदी के सुबूत की तरह हमारे बीच मौजूद बानवे साल के जवान छायाकार जगदीश कौशल ने अपनी विशिष्ट तकनीक से इन चित्रों को संस्कारित किया । वे अस्सी साल से छायाकार हैं ।उनका भी हमने अभिनंदन किया ।कार्यक्रम में अरसे बाद इतनी बड़ी संख्या में बौद्धिक समाज उपस्थित हुआ।इनमें डॉक्टर,वकील, स्वयंसेवी,पत्रकार, लेखक,रंगकर्मी तथा समाज सेवी आए। पुस्तक एमेजॉन,फ्लिपकार्ट और प्रकाशक पी पी पब्लिकेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

Leave a Comment