"कल जब कथा कहेंगे" का विमोचन



28 फरवरी को प्रख्यात बाल साहित्यकार सुश्री सुधा भार्गव के बंगलोर स्थित निवास स्थान पर उनकी रोबोट पर केंद्रित बाल कहानियों के संग्रह "कल जब कथा कहेंगे " का लोकार्पण सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में सुश्री विभा रानी श्रीवास्तव, मधुरेश नारायण,राश दादा राश, राही राज, प्रीति राही, ऋता शेखर मधु आए। अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कहानियों के साथ-साथ कविता और गीतों के गूंजते संगीत ने सबका मन मोह लिया। ऋता जी ने कार्यक्रम का संचालन बहुत कुशलता से किया और सुधा जी की बहु डॉ रचना ने आयोजन का प्रबंधन किया । जलपान के साथ साहित्यिक चर्चा का समापन हुआ ।